किसान की पीट- पीटकर हत्या करने के बाद कुएं में फेंका शव
कानपुर–कानपुर में देर रात एक किसान की कुछ लोगो ने पीट पीटकर ह्त्या करके उसके शव को कुए में फेंक दिया | सुबह तक जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों उसकी खोजबीन करने खेत पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए |
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरशी गांव का रहने वाला श्री बाबू के लड़के नंदू का किसी से झगड़ा हो गया था | झगडे का निपटारा करवाने के लिए श्री बाबू का लड़का नंदू अपने साथ करन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह को विवाद सुलझाने के लिए लेकर गया था | लेकिन विवाद सुलझने के बजाय और ज्यादा बढ़ गया और लोगो ने करन सिंह की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी | करन सिंह की मौत होने से मौके पर मौजूद लोगो ने घबड़ाकर उसके शव को पास में बने कुए में फेंक दिया | करन जब सुबह तक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश के दौरान उसके खून से सने कपडे खेत में मिले और उसका शव कुए में पड़ा हुआ मिला | परिजनों की सूचना पर घाटमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक करन के शव को कुए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मृतक करन के परिजनों का आरोप है कि उसको बहाने से बुलाकर प्रदीप वा उसके साथियो ने उसकी ह्त्या कर दी गयी | मृतक के परिजनों का आरोप है की गांव का रहने वाला प्रदीप उर्फ़ धुँवाधार ने अपने सात साथियो के साथ मिलकर करन को मारने के बाद उसको कुए में फेंक दिया |
गांव के ही रहने वाले मृत्युञ्जन सचान ने बताया कि करन अपने खेत में गाय को जानवरो से बचाने के लिए गए थे | पहले से ही कुछ लोग घात लगाकर बैठे हुए थे उन्होंने करन की नृशंस ह्त्या कर दी | इस हत्याकांड के मामले पर सीओ घाटमपुर का कहना है कि घाटमपुर कोतवाली के गिरसि गांव में लल्लन सिंह को रात में प्रदीप व उनके साथियो ने मारपीट कर उसकी ह्त्या करके शव को कुए में फेंक दिया गया | परिजनों द्धारा तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी |
(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर )