आपस में टकराए तीन ट्रक, 2 की मौत, 3 घायल
जालौन — जनपद में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एक के बाद एक करके तीन ट्रक आपस में टकरा गये जिसमें 2 ट्रकों में आग लग गई।
इस हादसे में मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक ट्रक में ही पूरी तरह जल गया। जबकि तीन लोग घायल हो गये। इस हादसे के बाद एक झांसी-कानपुर मार्ग बंद हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक शव को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना एट कोतवाली के पिंडारी मोड़ की है। बताया गया कि झांसी से 3 ट्रक मौरंग भरकर कानपुर की ओर आ रहे थे। जब तीनों ट्रक जाखौली मार्ग के पास पहुंचे तभी आगे जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे दोनों ट्रक पीछे से एक- दूसरे से जा भिड़े जिससे उनमें आग गई। आग लगने से उसमें सवार पांच लोग चपेट में आ गये। इस घटना को वहां से निकलने वाले राहगीरों ने देखा तो तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी।
जबकि पुलिस ने घायल 3 लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया साथ ही मृतक के शवों को बाहर निकलाने का प्रयास किया मगर आग तेज होने के कारण एक की उसमें जलकर मौत हो गई। जबकि पुलिस ने दूसरे के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस हादसे के बाद झांसी-कानपुर मार्ग कुछ समय के लिये बाधित हो गया। मरने वालों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है लेकिन अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)