बाज नहीं आ रहे चीनी सैनिक, उत्तराखंड में की तीन बार घुसपैठ
नई दिल्ली--डोकलाम विवाद के बाद चीन अब एक बार फिर से सीमा पर अतिक्रमण और घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में है। तीन बार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से उत्तराखंड में घुसपैठ करने की खबर सामने आई है। सूत्रों का दावा है कि चीन के सैनिकों ने पिछले महीने अगस्त में उत्तराखंड के बारहोती में यह घुसपैठ की।
हालांकि सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के विरोध के बाद चीनी सैनिकों को अपनी सीमा में वापस लौटना पड़ा। चीनी सैनिकों की घुसपैठ से संबंधित यह रिपोर्ट आईटीबीपी ने अपने उच्चाधिकारियों को भेजी है। हालांकि, जिला प्रशासन ऐसे किसी सूचना से इनकार कर रहा है। यह वाकया इसी साल अगस्त का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक 4 किलोमीटर तक आईटीबीपी की अग्रिम चौकी की ओर आ रहे थे। भारत की ओर से आईटीबीपी के जवानों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ा। अगस्त में चीनी फौज तीन बार (6, 13 और 15 अगस्त) को भारतीय सीमा में घुसी।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि अभी तक जिला प्रशासन को इस मामले में कोई सूचना नहीं मिली है। चीन सीमा क्षेत्र में भारत की ओर से सड़क विस्तार कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। बुधवार को बीआरओ के शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियन्ता सीमा क्षेत्र में सड़क का स्थलीय निरीक्षण करने भी जा रहे हैं।