बदले यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम, प्रतापगढ़ जंक्शन अब इस नाम से जाना जाएगा

0 144

Railway Stations Name Change: यूपी में नाम बदलने की रिवायत अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी में रातों-रात कभी किसी शहर का नाम बदल दिया जाता है, तो कभी किसी सड़क का। इसी बीच यूपी के 3 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए। ये तीन रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ जिले के है। इन रेलवे स्टेशनों के नवरात्रि से पहले नाम बदलने की तैयारी चल रही है। उत्तर रेलवे ने गुरुवार देर रात इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।

 

धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे जाएंगे स्टेशनों के नाम

 

दरअसल, प्रतापगढ़ में जिन तीन रेलवे स्टेशनों के नए नाम रखे गए हैं, वो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं। ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में आते हैं। इनकी सदियों से मान्यता चली आ रही है। इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से लोग आते हैं। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रतापगढ़ जंक्शन (Pratapgarh Junction) का नाम बदलकर अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया जाएगा, जबकि अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा। इसके अलावा बिशनाथगंज जंक्शन को अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज जंक्शन के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें..भाजपा ने पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को बताया नए जमाने का ‘रावण’, कहा- धर्म और राम विरोधी

 

Related News
1 of 847

धार्मिक स्थलों को मिलेगी नई पहचान

 

बता दें कि इसी साल अप्रैल के महीने में केंद्र सरकार के विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय की ओर से इन तीनों स्टेशनों के नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे। अधिसूचना के मुताबिक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP होगा, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA रखा गया है। जबकि शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा। बहरहाल इन कोड के बनने के बाद रेलवे स्टेशनों का नाम आसानी से हर जगह से बदलने का रास्ता साफ हो गया है। इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने से यहां के धार्मिक स्थलों को भी नई पहचान मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...