आग के तांडव में झुलसी तीन जिंदगियां, एक की मौत

0 10

उन्नाव — गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है ताज़ा मामला उन्नाव के हसनगंज इलाके का है जहां चूल्हे की चिंगारी से लगी आग इस कदर भड़की की उसने विकराल रूप ले लिया आग में जहां लाखो का सामान जलकर स्वाहा हो गया।

वही इसी आग की चपेट में आने से एक मासूम ने जहां दम तोड़ दिया वही 2 मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।ग्रामीणों की माने तो सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की लापरवाही की वजह से ये बड़ा हादसा हो गया और मासूम की जान गई। यही नही सूचना के बावजूद डायल 100 भी मदद के लिए नही पहुची जिसको लेकर आक्रोशित ग्रमीणों ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई भी की।

Related News
1 of 1,456

बता दें कि उन्नाव (यूपी) जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र में आज उस समय अफ़रा तफरी मच गई जब चूल्हे की चिंगारी से एक घर के छप्पर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे 3 मासूम बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हालांकि ग्रामीणों कोशिशों की वजह से 2 मासूम जिंदगियां बचा ली गयी। लेकिन 7 साल की एक मासूम बच्ची की आग में जलकर मौत हो गयी।

वही आग में झुलसे 2 अन्य बच्चों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 2 घंटे बाद पहुची और डायल 100 भी मदद के लिए तब पहुची जब सब कुछ जलकर राख हो गया। फिर क्या था पुलिस की इस लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी से हाथापाई भी की हालांकि ग्रामीण पुलिसकर्मी की बदजुबानी की बात बता रहे है।जबकि ग्रामीणों की माने तो अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से पहुचती तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी।आग के इस भयानक तांडव के बाद हुए जान माल के नुकसान की जांच करने पहुची तहसील की टीम ने परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है।

(रिपोेर्ट-अनुराज भारती,उन्नाव)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...