राजौरी में ना’पाक’ फायरिंग, एक जवान शहीद, तीन घायल
न्यूज़ डेस्क–जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित सुंदरबनी में पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की की गई है। सोमवार को एलओसी पर हुई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया तो तीन जवान घायल हैं।
पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों और मोटार्र से सुंदरबनी में सुबह से ही फायरिंग जारी है। सेना सूत्रों की ओर से बताया गया है, ‘पाक के युद्धविराम उल्लंघन में एक सैनिक शहीद हो गया है।’सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाक की ओर अखनूर के केरी बाट्टाल इलाके में सोमवार सुबह फायरिंग की गई है। इससे पहले रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र सिंह की ओर से बताया गया है कि सुबह करीब 5:30 बजे पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग हुई और युद्धविराम तोड़ गया है। प्रवक्ता ने जानकारी दी कि एलओसी पर स्थित सुंदरबनी सेक्टर में छोटे हथियारों से पाक ने फायरिंग की है। उन्होंने बताया कि सेना ने इस फायरिंग का करारा जवाब दिया है। फायरिंग करीब 7:15 मिनट पर बंद हो सकी।
इससे पहले रविवार को शाम 6:30 मिनट पर पाक की तरफ से फायरिंग की गई थी जिसका उन्हें तुरंत जवाब दिया गया था। बुधवार को भी पाक ने पुंछ सेक्टर में युद्धविराम तोड़ा था।