राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़ा तीन तलाक बिल

0 29

न्यूज़  डेस्क–तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश कर दिया गया है। इस पर चर्चा हो रही है।  बिल को लेकर CPI, CPIM, DMK, AIADMK, BJD, AIADMK और सपा ने राज्यसभा के सभापति के साथ मुलाकात की। इन पार्टियों ने बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की मांग की है।

Related News
1 of 1,065

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) बिल को लोकसभा पिछले हफ्ते ही पास कर चुकी है। तीन तलाक बिल को पेश करने से पहले राजयसभा में महाराष्ट्र हिंसा का मुद्दा उछालकर हंगामा बरपाने की कोशिश की गयी। इस पर राज्यसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि- ‘कोरेगांव का मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है ताकि तीन तलाक बिल न पेश किया जा सके।’ अंततः रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में तीन तलाक बिल को पेश कर दिया और कहा कि यह ऐतिहासिक बिल है। बिल का विरोध होने पर अरुण जेटली विपक्षियों पर हमलावर भी हो गए। 

तीन तलाक बिल पेश होने के बाद राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस इस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने को लेकर अड़ गयी है। हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...