आठ जिलों की खेलकूद प्रतियोगिता में इटावा पुलिस के जवानों का बोलबाला
फर्रुखाबाद–जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में आठ जिलों की पुलिस महिला पुरुष जवानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दौड़, भाला फेंक, गोला,लंबी कूद, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
इटावा पुलिस के जवानों ने सबसे अधिक123 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।पुरुष वर्ग में वहीं महिलाओं में कानपुर नगर ने 95 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।तीसरे स्थान पर फतेहगढ़ पुलिस ने स्थान बनाया है। आईजी कानपुर रेंज आशुतोष अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देने के साथ उनका उत्साह वर्धन किया है।खेल समापन के दौरान सभी टीमों ने मार्च करते हुए अनुशासन और एकता की मिसाल पेश की है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने कहा सभी खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया है।सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहने का परिचय दिया है।यह जनपदीय प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद जोनल प्रतियोगिता 35बटालियन लखनऊ में 22,102019से25,10,2019तक होगा जिसमें कई जोन के जीते हुए खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
निर्णायक मंडल में प्रवल पाठक,संजीव कटियार,योगेश शुक्ला,मनु कुमारी पाल,अरुण यादव,कुमारी दुर्गा बर्मा आदि ने सभी खेलो का सही निर्णय किया है।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,सीओ सिटी मन्निलाल गौड़,सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)