दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत,JCB से बालू हटाने के दौरान हुआ हादसा
जौनपुर — यूपी के जौनपुर में जलालपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पूरे मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी पहुंची. यह तीनों बच्चे उसी दीवार के पास में ही खेल रहे थे. इस हादसे में एक और बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है.
दरअसल शुक्रवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में महेंद्र यादव ने ट्रक से बालू गिरवाया था, जिसे आज जेसीबी से दूसरे बाउंड्रीवाल में शिफ्ट किया जा रहा था. बालू अधिक होने से बाउंड्रीवाल की दीवार गिर पड़ी. जिससे पास में खेल रहे 4 बच्चे मलबे में दब गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबे को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला. एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
जबकि मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चों की मौत दीवार गिरने से नहीं बल्कि जेसीबी द्वारा दबने से हुई है. ग्रामीणों ने बताया की जेसीबी से बालू उठाने का काम चल रहा था. दीवार पर लोड पड़ने से वह गिर गई, जिससे बच्चों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदारों को सजा दी जाए.
वहीं घटना स्थाल पर पहुंचे एसडीएम चंद्रेश सिंह ने बताया कि गांव में बालू गिरी थी. दीवार गिरने से चार बच्चे दब गए थे.जिसमें एक बच्चे की तत्काल मौत हो गई थी. घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां 2 बच्चों की और मौत होने की सूचना मिली. इनको मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी.