अपने यूट्यूब (YouTube ) चैनल पर अधिक से अधिक लाइक व सब्सक्रिप्शन पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार. इसी क्रम में तीन लड़कों ने ऐसे ही वीडियोज बनाने की शुरुआत की, जो वायरल होते ही उनके लिए मुसीबत बन गए. इन वीडियोज की वजह से इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
चेन्नई टॉक्स के नाम से चलाते है चैनल
பெசன்ட் நகர் கடற்கரையில் Prank show என்ற பெயரில் பெண்களை ஆபாசமாக பேச வைத்து வீடியோ பதிவு செய்து வெளியிட்டு வந்த YouTube channel ன் உரிமையாளர்,தொகுப்பாளர் மற்றும் கேமராமேன் ஆகிய மூன்று நபர்களும் கைது செய்யப்பட்டு சிறையில் அடைக்கப்பட்டனர். pic.twitter.com/35UET3hCDU
— DCP Adyar (@DCP_Adyar) January 12, 2021
दरअसल जिन लड़कों को गिरफ्तार किया गया गया है, ये एक तमिल यूट्यूब (YouTube ) चैनल चलाते है. जिसका नाम है ‘चेन्नई टॉक्स’. इनका हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ उसमें ये लड़के एक महिला का इंटरव्यू ले रहे हैं और उससे सेक्स के बारे में बात कर रहे हैं. दरअसल, वायरल होने के बाद महिला ने भी पुलिस में कहा कि ये शो स्क्रिप्टेड था और उसने भी पैसे लेकर ही सारी बातें कहीं.
तीनों लड़कों पर मामला दर्ज
फिर तो इस चैनल पर बवाल ही हो गया. दरअसल, इन लड़कों ने जो भी वीडियोज अपलोड किए उसमें महिला व पुरुषों से सेक्सुएलिटी पर ही बात की है. चैनल चलाने वाले तीनों लड़कों के नाम हैं दिनेश, असेन बादशाह और अजय बाबू. इन तीनों पर सार्वजनिक तौर पर अश्लीलता फैलाने और यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें..महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, कई हड्डियां टूटी…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)