वोटर लिस्ट गड़बड़ी मामले में तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

0 21

लखनऊ– लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने वोटर लिस्ट से तमाम वोटरों के नाम गायब होने के लिए  बीएलओ अधिकारी को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। लखनऊ में 37.57 फीसदी ही मतदान हुआ था, इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की बात सामने आई थी। वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से डीजीपी सुलखान सिंह, वरिष्ठ भाजपा सांसद कलराज मिश्रा सहित कई बड़े नेता तक अपना वोट नहीं डाल सके।

 

Related News
1 of 1,456

इवीएम मशीनों में गड़बड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया, उन्होंने कहा कि जब सांसद, मंत्री, मेयर तक के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं, तब आम जनता से वोट डालने की अपील का क्या फ़ायदा। इसे सुधारना ही होगा, नहीं तो जो उँगलियाँ वोट देने के बाद शान से उठायी जाती हैं, वो सरकार की मंशा पर उठने लगेंगी। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास लोकतंत्र की सबसे बड़ी ज़रूरत है। अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया की खबरों की मानें तो कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं, जिसके चलते लोग अपना वोट नहीं डाल सके। इस तरह के डिजिटल इंडिया से हम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम गायब होने पर अखिलेश ने कसा बीजेपी सरकार पर तंज

मतदाता सूचि में गड़बड़ी के मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि वोटर लिस्ट नगरपालिका एक्ट के अनुसार बनती है, वोटर लिस्ट में 2012 में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली थी। कई लोगों के नाम काटे गए जिनका नाम गांव और शहर दोनों में ही था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...