50 लाख की चरस व अवैध असलहों के साथ तीन गिरफ्तार

0 15

बहराइच — नेपाल से चरस की तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसे बदमाशों को पुलिस टीम ने शनिवार को दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से पांच किलो चरस, कई अवैध असलहे और चोरी की बाइक बरामद हुई है। चरस और असलहों को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Related News
1 of 792

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रकाश सिंह को सीमा पर तस्करों व बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना मिली। जिस पर रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत रुपईडीहा थाने की पुलिस शनिवार को गश्त पर थी। तभी  दोंदरा नहर पुलिया पर कुछ संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उन सभी ने भागने की कोशिश की। 

हालांकि टीम ने सभी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पांच किलो नेपाली चरस, तीन तमंचे, कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बासू पठान निवासी बख्शी गांव नवाबगंज, बाबू मनिहार निवासी इमलिया नानपारा और सूफी मोहम्मद जफर निवासी नूरुद्दीनचक दरगाह शरीफ के रूप में हुई है। बरामद चरस और असलहों को सीज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...