साढ़े तीन फीट के दूल्हे ने तीन फीट की दुल्हन संग लिए फेरे
बलिया –शादियां तो आए दिन होती हैं लेकिन बलिया के चिलकहर इलाके में एक शादी की बेहद चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली। जहां साढ़े तीन फीट के दुल्हे ने तीन फीट दुल्हन की शादी पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई.इस शादी की पूरे इलाके काफी चर्चा रही।
शादी की खबर जैसे ही गांवों में पहुंची, लोग दौड़े-दौड़े मंदिर परिसर में पहुंच गए। इस दौरान हर कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई फोटो खींचकर उसे फारवर्ड कर रहा था।बता दें कि बलिया के चिलकहर क्षेत्र के बाबा तिलेश्वर नाथ धाम में गुरुवार को हुई इस शादी का उत्साह दो परिवारों के घर व रिश्तेदार के अलावा आसपास के ग्रामीणों में भी देखा गया जो शायद अपने आप में अनोखा था। दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणों की खूब भीड़ उमड़ी। वे लोग भी आए जो आमंत्रित भी नहीं थे। जिसे भी पता चलता गया वह आकर दुल्हन और दूल्हे को देखने के लिए दौड़ पड़ा।
दरअसल यह शादी थी भी अनोखी क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन का कद साढ़े तीन-तीन फीट था। हम बात कर रहे हैं गोठाई बलुआ की नेहा (25) पुत्री परशुराम पांडेय व प्रज्ञानंद तिवारी (27) चितबड़ागांव की शादी की। स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहे यह दोनों आखिर शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी क्षेत्र में भी कौतूहल का विषय रही। शादी में बरातियों व अन्य आगंतुकों के लिए विधिवत भोजन व मिष्ठान्न की भी व्यवस्था की गई थी।