एटा–एटा में आज एक अधिवक्ता दबंग बदमाशो के कहर के चलते बार कार्यालय पर हड़ताल पर बैठ गया है। बताया जाता है की पडौस में रहने वाले कुछ लोगों से आपस मे कहासुनी के चलते मारपीट हो गई थी।
अधिवक्ता कौशल किशोर ने पत्नी के साथ लूटपाट और मारपीट और S/C एक्ट की धाराओं में थाना कोतवाली नगर में 2 दिन पूर्व एफआईआर दर्ज करा दी है। वही पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपियों पर मामले में फैसला करने का दबाव बनाने का और पीड़ित और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उसी को लेकर पीड़ित अधिवक्ता कौशल किशोर गौतम आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर वो बार एसोसिएशन के बार रूम पर हड़ताल पर बैठ गया है। वही आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ,सचिव सहित भारी संख्या में वकील लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वही यदि अधिवक्ता के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो सारे अधिवक्ता हड़ताल पर चले जाएंगे और आवश्यकता पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे।
जब इस मामले में एसपी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये मामला भी कोतवाली नगर क्षेत्र का है जहा एक अधिवक्ता कौशल किशोर के परिवार से पडौस में रहने वाले पड़ोसी लोगों से विवाद हो गया था। इसके चलते उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना की जा रही है। सही पाए जाने पर विवेचना आगे बढ़ाकर तथ्यो के आधार पर कार्यवाही की जाएगी और आवश्यकता अनुसार गिरफ्तारी की जाएगी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)