नशे में धुत शख्स को काटती रही हजारों चींटियां, देखकर उड़े लोगों के होश

0 17

न्यूज डेस्क– बेंगलुरु में शराब के नशे में धुत्तं एक शख्सउ को चींटियों ने बुरी तरह काट लिया। यह घटना बेंगलुरु के कैंपे गोड़ा अंतरराष्ट्रीेय हवाई अड्डे के पास की है। एक राहगीर ने देखा कि डोडाबालापुरा तालुक के अंतराहाल्लीु में सड़डक के पास एक आदमी बेहोशी में पड़ा है और उसके शरीर पर हजारों चींटियां चिपटी हुई थी।

Related News
1 of 1,068

उसने बाकी लोगों को इस बारे में बताया और उन्होंरने शराबी की जान बचाई। शराबी को कुछ घंटों बाद होश आया। चीटियों को शराबी व्यहक्ति को काटते हुए देखकर उसके हाथ-पांव फूल गए। उसने बताया यह काफी भीषण दृश्य  था। शुरू में हमें लगा कि वह मर गया है, लेकिन बाद में पता चला कि वह जिंदा है और उस पर ठंडा पानी डालकर चींटियों को दूर भगाया।

इसके बाद उसे सुरक्षित जगह ले जाया गया। वह कुछ घंटों के बाद जागा, यदि हमने उसे नहीं देखा होता तो चींटियां उसे खा जाती, यह काफी डरावना था। शराबी जख्मीे है और उसका सरकारी अस्पखताल में इलाज किया गया। इस घटना के बाद स्थाेनीय लोगों ने अपने गांव में शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की, उन्होंाने आरोप लगाया कि राशन की दुकानों पर भी शराब बिक रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...