तमंचे की नोंक पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

0 21

हरदोई–सरकार महिला सुरक्षा के लाख दावे करें लेकिन महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ।हरदोई में घर में घुसकर तमंचे के बल पर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए सामूहिक दुष्कर्म की बजाय छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारी पीड़िता के बयान के आधार पर धाराएं बदलवाने की बात कर रहे हैं फिलहाल पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Related News
1 of 792

तमंचे की नोक पर किशोरी के साथ उसके घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म करने का यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके के शाहपुर पवार का है जहां की रहने वाली 17 बर्षीय युवती का आरोप है कि वह घर पर सो रही थी। तभी उसके गांव के दो युवक विष्णु और लक्ष्मण उसके घर में घुस आए और तमंचे की नोक पर उसे डरा धमका कर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और उनके चंगुल से छूटने पर जब उसने शोर मचाया तो उसकी दादी के पहुंचने के बाद दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है की सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में दूसरी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इस बारे में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लड़की की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।लड़की जो अपना बयान देगी उसके बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं तरमीम की जाएंगी साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...