“वो दिन दूर नहीं, जब लोग बुंदेलखंड में नौकरी के लिए आएंगे”: योगी
झांसी– निकाय चुनाव के लिए प्रचार के लिए सीएम योगी झांसी पहुंचे। जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा, “22 करोड़ जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे। बुंदेलखंड को एक्सप्रेस – वे से जोड़ने का काम चल रहा है। वो दिन दूर नहीं है, जब देश के लोगों को नौकरी के लिए बुंदेलखंड आना पड़ेगा। बुंदेलखंड के 7 बड़े जिलों में बड़ी गौशालाएं बनाई जाएंगी, हर गौशाला में ढाई से तीन हज़ार गाय को रखने की व्यवस्था की जाएगी।
सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, “पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर जनता से धोखा किया है। जनता के पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया गया है।अब ऐसा नहीं होगा। जनता का पैसा जनता के विकास में लगेगा। स्ट्रीट लाइट में अब एलईडी का इस्तेमाल किया जायेगा, इससे बिजली की बचत होगी।
सीएम योगी ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में इतने सारे विदेशी प्रतिनिधिमंडल से मिले, जिसमें विश्व के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स भी शामिल थे। वे सभी यूपी में निवेश करना चाहते हैं। मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने पहले ऐसा क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि- “इससे पहले की स्थिति काफी अनुकूल नहीं थी।”