हिमालय पर समय से पहले ही दिखा ‘ॐ’, बजी खतरे की घंटी

0 11

न्यूज़ डेस्क–जनवरी के महीने में बर्फ से लकदक रहने वालीं हिमालय की चोटियों पर इस बार बर्फ़बारी का सूखा देखने को मिल रहा है। देश में सर्दी का मौसम तकरीबन अपने आखिरी दौर पर है, लेकिन इस बार हिमाचल प्रदेश हो या फिर उत्तराखंड, दोनों ही स्थानों पर एक भी बार भीषण बर्फबारी नहीं हुई है।

Related News
1 of 1,062

हालत यह है कि उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर रूट पर पड़ने वाले ‘ॐ पर्वत’ पर अभी से ‘ॐ’ की आकृति दिख गयी है । बता दें कि आमतौर पर मई-जून में यह अलौकिक दृश्य दिखाई देता है। मौसम वैज्ञानिक इसके पीछे की वजह ग्लोबल वॉर्मिंग को बता रहे हैं।

इस बार हुयी कम बर्फबारी हिमाचल में सेब की फसल के लिहाज से चिंता का सबब बन गया है। माना जा रहा है कि यदि ऐसा ही बना रहा तो गर्मियों में पानी की समस्या भी पैदा हो सकती है। इस बार सर्दी के मौसम ने उत्तर भारत को सिर्फ एकबार प्रभावित किया है। ऐसा लगभग 11-12 दिसंबर को हुआ था जब मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई और हिमालय के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई। इसके बाद शेष दिसंबर महीने में बर्फबारी या बारिश जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और हिमालय के ऊपरी क्षेत्र तक ही सीमित रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...