अपना दूध बेचकर लाखों कमा रही है यह महिला, बॉडी बनने लिए खरीद रहे युवा

0 41

न्यूज डेस्क — इस दुनिया में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो सामान्य होती हैं लेकिन लोग कभी-कभी इसके बारे में जानकर हैरान हो जाते हैं। आज हम ऐसा ही कुछ बताने जा रहे जिसे जानकर आप भा हैरान हो जाएगें।दरअसल साइप्रस की राफाएला लांप्रोउ अपना दूध बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं।

Related News
1 of 1,065

दो बच्चों की मां राफाएला लांप्रोउ के दूध की बॉडी बिल्डिंग करने वाले पुरुषों के बीच भारी मांग है। राफाएला लांप्रोउ ने सात महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि दूध ज्यादा मात्रा में हो रहा है। खबर के मुताबिक राफाएला ने बताया कि दूध बहुत ज्यादा हो रहा था। उनके घर में उसे स्टोर करने के लिए जगह नहीं बची थी।

राफाएला लांप्रोउ ने बताया कि जब तक कि पुरुषों ने उनसे दूध के लिए संपर्क करना शुरू नहीं कर दिया, वह ऐसी महिलाओं के लिए दूध दान करने लगीं, जिन्हें अपने दूध को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया- कुछ पुरुषों ने मेरे बारे में पता लगाया। मैंने उन पुरुषों को दूध बेचना शुरू कर दिया जिन्हें बॉडी बिल्डिंग में रुचि थी। वह कहते हैं कि ‘यह मांस-पेशियों के लिए अच्छा होता है।’

Image result for अपना दूध बेचकर लाखों कमा रही है यह महिला, बॉडी बनने लिए खरीद रहे युवा

राफाएला ने बताया कि पुरुषों ने दूध की मांग शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि मां के दूध का एक बहुत बड़ा बजार है तो उन्होंने दिन में दो लीटर दूध बिक्री करने का फैसला कर लिया। वह 80 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध बेचने लगीं। 

राफाएला लांप्रोउ अब तक करीब 500 लीटर दूध बेच चुकी हैं जिससे उन्होंने 4500 पाउंड यानि 4 लाख रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं। लांप्रोउ अपना दूध ऑनलाइन बेचती हैं। उन्होंने बताया कि यह साइड बिजनेस नशे की लत की तरह है। मैंने इसको लेकर फेसबुक ग्रुप बनाया और लोगों ने उसके जरिए संपर्क किया। मैं सिगरेट और शराब नहीं पीती हूं।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...