पाकिस्तानी प्रंशसक के इस ट्वीट पर भड़क उठे अदनान

0 14

मनोरंजन डेस्क– पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक प्रशंसक को बताया कि ईद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय का पर्व है। साल 2016 में भारत की नागरिकता पाने वाले गायक ने अपने फैन्स से किसी भी जश्न को ‘भारत-पाकिस्तान का मुद्दा’ बनाने से दूर रहने का भी आग्रह किया।

अदनान ने रविवार को ट्विटर पर अपने 6,37,000 फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा, नवरात्रि और उगाडी की बधाई दी। इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लव फ्रॉम पाकिस्तान, मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमें ईद की बधाई देना नहीं भूलेंगे.’

Related News
1 of 283

अदनान ने इस पर फौरन जवाब देते हुए लिखा, ‘माई डियर, ईद सिर्फ आपकी नहीं बल्कि दुनिया भर के मुस्लिम उम्मा (समुदाय) की है। कृपया जश्न के अवसर को भारत-पाक विषय बनाने से बचें। वैसे, इत्तेफाक से भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं।’

अदनान के इस जवाब की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमें हर किसी के धर्म, संस्कृति और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए। हम सबको एक चीज हमेशा याद रखनी चाहिए कि इंसानि‍यत सबसे ऊपर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...