मोदी कैबिनेट में इस बार शामिल होगें ये नए चेहरे,मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

0 16

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने वाली है। मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। इसी के साथ अब कैबिनेट गठन पर मंथन शुरू हो गया है।

Related News
1 of 614

विशेषज्ञों ने सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको अभी किसी भी मंत्रालय का प्रभार नहीं सौंपा जाएगा। क्योंकि जिस तरह से शाह की अगुवाई में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 2 सीटों से लेकर 18 सीटों का सफर तय किया है। उससे यह तय होता है कि विधानसभा चुनावों में वह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

सूत्रों सूत्रो की माने तो इस बार मोदी कैबिनेट में पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, वीके सिंह, महेश शर्मा, सुषमा स्वराज, मुख्तार अब्बास नकवी, राकेश सिंह, नित्यानंद राय, मनोज तिवारी, महेंद्रनाथ पांडे, अनुप्रिया पटेल, हरसिमरत कौर, चिराग पासवान, भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राधामोहन सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, सनी देओल, तेजस्वी सूर्या, संजीव बालयान, सत्यपाल सिंह, वरुण गांधी, किरेन रिजिजू, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल इत्यादि लोग शामिल हो सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...