इस बार ‘धूम 4’ में सलमान के साथ दिखेगा यह सुपर स्टार 

0 40

मनोरंजन डेस्क — इसमें कोई दो राय नहीं है कि धूम सीरीज दर्शकों में बेहद पॉपुलर है.अब ‘धूम’ के दीवानों के लिए दो धमाकेदार खबर आ रही है. इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है

Related News
1 of 284

लेकिन अब लगता है कि वो इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल यशराज फिल्म्स अब ‘धूम 4’ की प्लानिंग कर रहा है.वहीं इस फिल्म के लिए जिन दो बड़े स्टार को लेकर यशराज फिल्म बनाने वाला है उसे जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे.

बता दें कि  ‘धूम 4’ को लेकर पहले ये खबरें आ रही थीं कि इसमें शाहरुख खान नजर आ सकते हैं लेकिन अब खबर ये आ रही है कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए सलमान खान का नाम फाइनल कर लिया है. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धूम 4’ को लेकर आदित्य चोपड़ा और सलमान खान के बीच पिछले काफी वक्त से बातचीत चल रही थी और अब जाकर दोनों के बीच की डील फाइनल हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान के साथ रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

‘धूम 4’ का निर्देशन भी ‘धूम 3’का निर्देशन कर चुके विजय कृष्णा आचार्य ही करेंगे. इस वक्त विजय, आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में मशगूल हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...