भारत से खदेड़े जाने पर बौखलाए चीन ने अरुणांचल प्रदेश पर दिया ये बयान…
न्यूज़ डेस्क– डोकलाम विवाद को सुलझे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन की सेना ने एक बार फिर से भारतीय सेना में घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सेना ने उसे खदेड़ दिया था।
इस घटना के बाद एक बार फिर से चीन ने अपनी हरकत दिखाना शुरू कर दी, उसने बयान दिया है कि हमने कभी भी अरुणाचल प्रदेश के अस्तित्व को स्वीकृति नहीं दी है। एक तरफ जहां चीन ने अरुणाचल प्रदेश के अस्तित्व पर अपनी तीखी बयानबाजी की तो दूसरी तरफ उसकी सेना की ओर से अरुणाचल प्रदेश में की गई घुसपैठ पर उसने चुप्पी साध रखी है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पेइचिंग में कहा कि उनके देश ने कभी भी ‘कथित अरुणाचल प्रदेश के अस्तित्व को स्वीकार ही नहीं किया।’ हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें तूतिंग इलाके में पिछले महीने किसी भी तरह की घुसपैठ की खबर नहीं है।
भारतीय सीमा में 200 मीटर तक अंदर घुसे चीनी सैनिक
बता दे कि दिसंबर महीने के आखिरी दिनों में चीन की सड़क तैयार करने वाली टुकड़ी अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में एक किलोमीटर तक घुस आई थी। भारतीय सेना के रोकने के बाद चीनी सैनिक वहीं पर सड़क बनाने वाली मशीन और सामान छोड़कर वापस चले गए। और उनके सड़क खोदने के उपकरण समेत अन्य सामान को सैनिकों ने जब्त कर लिया।