…तो इस आइसक्रीम को देख डर गया था कुत्ता, मिलती है यहां
न्यूज़ डेस्क–इंटरनेट पर इन दिनों कुत्ते के बच्चे के आकार की आइसक्रीम छाई हुई है। हालांकि, इसका अनुभव करने के लिए आपको ताइवान के काओसिउंग के ‘जेसी को आर्ट किचन’ पहुंचना होगा।अपनी यूनीकनेस के कारण यह आइसक्रीम इस वक्त इंस्टाग्राम सेंसेशन बन चुकी है। इसे काफी सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है ताकि इसका आकार कुत्ते के बच्चे जैसा बन सके।
सोशल मीडिया पर पॉप्युलर होने के कारण अब इस आइसक्रीम की डिमांड भी बढ़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैफे में रोज काफी कस्टमर्स पहुंच रहे हैं। इस आइसक्रीम की कीमत NT$110 से लेकर NT$188 (करीब 250 रुपये से 400 रुपये तक) है। खास बात यह है कि यह आइसक्रीम तीन अलग-अलग फ्लेवरों में आती है। इनमें मिल्क टी, पीनट और और चॉकलेट फ्लेवर शामिल हैं। कैफे में सबसे ज्यादा इसे ही पसंद किया जा रहा है। यहां आने वाले लोग आइसक्रीम को खाने से पहले तस्वीरें लेना नहीं भूलते हैं। हर डेजर्ट को तैयार करने में 5 घंटे का समय लगता है। अब पॉप्युलैरिटी के कारण कैफे को लोगों की डिमांड को पूरा करने में भी संघर्ष करना पड़ रहा है। वे हर रोज सिर्फ 100 डेजर्ट्स ही तैयार कर पा रहे हैं।