सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाता यह स्कूल,देखिए वीडियों !!
उन्नाव — जहाँ एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार अरबो रूपये खर्च कर शिक्षा को बेहतर बनाने के दावे कर रही है. वही उन्नाव में शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई करने वाले मासूम छात्रो से कलम की जगह हाथों में झाड़ू-पोछा पकड़ा दिया जाता है.ख़ास बात ये है की जिले के अधिकारी भी मासूम छात्रो पर हो रहे इस सितम को रोकने की बजाय बेतुका बयान दे रहे है.
जरा गौर से देखिये इन तस्वीरो को किस तरह मासूम छात्र पूरे स्कूल परिसर में झाडू और पोछा लगा रहे है. जिन हाथो में कलम होनी चाहिए उनके हाथो में स्कूल टीचर ने झाड़ू पकड़ा दी है. विद्यालय पहुचते ही सबसे पहले बच्चों से पूरे परिसर की सफाई करवाई जाती है. यही नही छोटे-छोटे मासूम छात्र काफी दूर से हैण्डपम्प से बाल्टी में पानी भरकर लाते है और पूरे परिसर की साफ़ सफाई करते है.
दरअसल सर्व शिक्षा अभियान को मुह चिढ़ाती ये तस्वीरें है उन्नाव शहर के शेखपुर प्राथमिक विद्यालय की जहाँ विद्यालय में शिक्षा लेने आने वाले छात्रो से पहले पूरे स्कूल परिसर की साफ़ सफाई करवाई जाती है. तस्वीरो में साफ़ देखा जा सकता है की सर्व शिक्षा अभियान की किस तरह धज्जिया उड़ाई जा रही है. लेकिन उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी को ये कोई बड़ी बात नहीं लगती. इस मामले में जब मुख्य विकास अधिकारी टी के शिबू से बात की गयी तो सीडीओ साहब ने बेतुका बयान देने लगे. सीडीओ साहब का मोदी प्रेम जाग गया और पूरे मामले पर कार्यवाही की बजाय कहा की जब देश का प्रधानमंत्री झाडू लगा सकते है तो बच्चे लगा रहे है इसमें कोई बड़ी बात नही.
(रिपोर्ट- अनुराज भारती,उन्नाव)