धोनी की जगह भारतीय टीम में चुना जाएगा यह खिलाड़ी!

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — 6 मार्च से श्रीलंका में शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में भारत के 5 बड़े खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. जानकारी के अनुसार कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को सेलेक्टर्स आराम देने वाले हैं.वहीं विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान सभालेंगे.

दरअसल साउथ अफ्रीका सीरीज में खेले गए लगातार क्रिकेट के चलते टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने ये फैसला लिया है. खबर है कि बीसीसीआई और खिलाड़ियों के बीच इस बारे में बात भी हो चुकी है. टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के सभी मैचों में हिस्सा लिया है.

Related News
1 of 164

बता दें कि टी20 ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को होगा. सूत्रों के मुताबिक सेलेक्टर्स कुछ युवा चेहरों को मौका दे सकते हैं. ऐसे में कम से कम 6 नए चेहरों को भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा.

कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि धोनी की जगह ऋषभ पंत को ही मौका मिलने वाला है.बताया जा रहा है कि दिल्ली के पालम क्रिकेट ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद विकेटकीपर ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए दिखे थे. पंत के अलावा मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी को भी टी20 ट्राई सीरीज की टीम में मौका मिलना तय दिख रहा है.

आपको बता दें टीम इंडिया 4 मार्च को श्रीलंका पहुंचेगी. टीम इंडिया बिना कोई वॉर्म अप मैच खेले सीधे ट्राई सीरीज में उतरेगी. इस सीरीज में कुल 7 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे शुरू होंगे.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...