अब AIRTEL का ये प्लान देगा, 300Mbps तक की स्पीड !

0 12

न्यूज डेस्क– एयरटेल ने सुपर फास्ट होम ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत की है। कंपनी ने इसे खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है जो हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं। एयरटेल ने कहा है कि इस नए प्लान के तहत कस्टमर्स को 300Mbps तक की स्पीड मिलेगी।

गौरतलब है कि यह प्लान फाइबर टु द होम (FTTH) पर आधारित है और इसके लिए कस्टमर्स को हर महीने बतौर रेंटल 2,199 रुपये चुकाने होंगे। इसके तहत 1200GB अल्ट्रा हाई स्पीड डेटा दिया जाएगा जिसमें अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

Related News
1 of 1,062

इस प्लान को लेने पर ऐरटेल के ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगी । इसमें विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी ऐप हैं। कंपनी के मुताबिक विंक म्यूजिक में 3 मिलियन से ज्यादा गाने हैं, जबकि एयरटेल टीवी में 350 से ज्यादा लाइव चैनल्स हैं और इसमें 10 हजार से ज्यादा फिल्म और शोज हैं।

भारती एयरटेल होम्स के CEO जॉर्ज मैथेन ने लॉन्च के दौरान कहा है, ‘V Fiber होम ब्रॉडबैंड की सफलता को देखते  हुए हम FTTH आधारित हाई स्पीड प्लान लॉन्च कर रहे हैं उन लोगों के लिए जो हाई स्पीड डेटा चाहते हैं। आने वाले समय में हम FTTH का दायरा बढ़ाएंगे और अपने कस्टमर्स को होम ब्रॉडबैंड प्लान्स में अलग अलग प्राइस प्वॉइंट पर ज्यादा च्वाइस देंगे’

एयरटेल के मुताबिक डेटा रॉल ऑवर प्लान की भी शुरुआत की गई है जिसके तहत महीने भर मे तय डेटा यूज नहीं किया तो वो डेटा अगले महीने आपके डेटा में जुड़ जाएगा। इसके अलावा कंपनी myHome रिवॉर्ड के तहत यूजर्स को फ्री डेटा भी देने का दावा करती है।

एयटेल फिलहाल होम ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड लाइन सर्विस देश के 89 शहरों में देता हा और दावा है कि यह यह देश का दूसरे नंबर का फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...