योगी के इस मंत्री ने मुलायम को रावण तो मायावती को बताया शूर्पणखा

0 19

न्यूज डेस्क — बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के बाद बीजेपी के नेताओं ने जहां रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी।वहीं इलाहाबाद के प्रीतम नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री…

Related News
1 of 613

नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को ‘कलयुग का रावण’ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन शूर्पणखा करार दे दिया। यही नहीं नंदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान राम नंदी यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने शिवपाल यादव को कुंभकर्ण और अखिलेश यादव को मेघनाद की संज्ञा दे डाली। उन्होंने अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घसीट लिया और उन्हें मारीच करार दिया। उधर, एक और जनसभा में यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ता रहेगा। 

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘हम चुनाव नहीं हारेंगे क्योंकि ईवीएम का मतलब होता है कि हरेक वोट मोदी को।’ इस बीच बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि यूपी की जनता बुआ (मायावती) और बबुआ (अखिलेश यादव) के बीच डील को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘यह डील दोनों की हताशा को दर्शाती है। इसका एकमात्र मकसद राज्यसभा और विधान परिषद की सीटें पाना है जो एक हाथ दो और दूसरे हाथ लो के फॉर्म्युले पर आधारित है।’ 

उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस राजनीतिक गठजोड़ को ‘अवसरवादियों का गठजोड़’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘बचपन से हमें बताया जाता है कि जब बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए एक-दूसरे के धुर विरोधी सांप और नेवले एक ही डाल पर बैठ जाते हैं।’ बता दें, बीएसपी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में एसपी के उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है। इसके बदले में एसपी राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी की मदद करेगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...