भारत के 10 विकेट लेकर इस कीवी खिलाड़ी ने मचाया तहलका, वानखेड़े में रचा इतिहास

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवी टीम के बाये हांथ के तेज़ गेंदबाज भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे और 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

0 522

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवी टीम के बाये हांथ के तेज़ गेंदबाज भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे और 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने भारतीय बल्लेबाजों को चरों खाने चित कर दिया।   भारत की तरफ से जहां मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने भी बहुमूल्य 52 रनों का योगदान दिया।

वानखेड़े में पटेल ने रचा इतिहास:

कीवी टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने 47।5 ओवर तक गेंदबाजी की और भारतीय टीम के सभी 10 विकेट अपने नाम किए । पटेल ने वेस्टइंडीज के जैक नोरिजा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। जैक नोरिजा ने 1971 में 95 रन देकर नौ विकेट लिए थे। साथ ही एजाज पटेल ने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इससे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।

भारतीय टीम ने किया स्वागत:

एजाज पटेल के 10 विकेट लेने के बाद भारतीय टीम ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मुंबई में जन्मे एजाज पटेल भारत के खिलाफ खेलने वाले डगलस जार्डिन के बाद दूसरे क्रिकेटर बन गये हैं।

Related News
1 of 325

भारत का बेहतरीन शुरुआत:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पारी को मजबूत शुरुआत दी। न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने भारत को पहला झटका देते हुए शुभमन गिल को रॉस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।

 

ये भी पढ़ें.. पड़ोसी ने नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी से किया रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

ये भी पढ़ें.. अय्यर के साथ रोहित शर्मा और शार्दुल का जबरदस्त नागिन डांस, देखें मजेदार वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...