निकाय चुनाव: CM योगी का यह है “मास्टर प्लान”
लखनऊ– उत्तर प्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनावों में जोरदार जीत के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। पार्टी ने राज्य के नगर निकायों में विपक्ष का सूपड़ा साफ करने के लिए पहली बार घोषणापत्र जारी करने करने का फैसला किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी 16 नगर निगमों में रैलियां करेंगे।
बीजेपी अगले कुछ दिनों में घोषणापत्र जारी करेगी। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता की पहली बड़ी परीक्षा है। राज्य बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ‘हम पहली बार सभी 16 नगर निगमों को जीतना चाहते हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद यह जीत बीजेपी के लिए हैट-ट्रिक होगी।’
बीजेपी इस सप्ताह नगर निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने जा रही है। पार्टी ने दिवाली से पहले ही सभी नगर निकायों में घर -घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं ने बताया कि हाल ही में बनाए गए नगर निगमों अयोध्या और मथुरा वृंदावन में सीएम योगी कई रैलियां करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए यह एक बड़ी परीक्षा है। इसमें उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य दल भी पहले के विपरीत इस बार के चुनावों को गंभीरता से ले रहे हैं।’ उनका इशारा समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस की ओर था।
वर्ष 2012 में राजनीतिक रूप से कमजोर होने के बावजूद 14 नगर निगमों में से बीजेपी ने 11 पर जीत दर्ज की थी। इस बार के निकाय चुनावों में विपक्ष विशेषकर समाजवादी पार्टी काफी आक्रामक है। एसपी ने अयोध्या से किन्नर उम्मीदवार गुलशन बिंदू को टिकट दिया है।