सावधान ! कहीं आपको भी तो नहीं है नाखून कुतरने की आदत
हेल्थ डेस्क– अगर नाखून चबाना आपकी आदत है, तो सावधान हो जाएं। ये ऑनिकोफेजिया नामक मर्ज है। इससे आपको उस वक्त तो अच्छा लगता है लेकिन इससे कई बीमारियां चली आती हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ इंफेक्शन के बारे में जिसकी वजह आपकी नाखून चबाना हो सकता है।
नेल बाइटिंग से नाखून के चारों ओर इन्फेक्शन फैल सकता है क्योंकि जब आप नाखून चबाते हैं तो कई तरह के जर्म्स कटे-फटे नाखूनों के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इससे नाखूनों के आसपास सूजन, लालिमा और पस हो सकता है। नेल बाइटिंग के कारण दांतों पर भी खराब असर पड़ता है। दांत अपनी सही जगह से हटने लगते हैं, ऊबड़-खाबड़ हो जाते हैं, इससे डाइट भी घट जाती है और कुल मिलाकर पूरी लाइफस्टाइल प्रभावित हो जाती है।
पेट से जुड़ी किसी भी बीमारी के वक्त अगर हमारे नाखून बढ़े हुए हैं तो डॉक्टर उन्हें काटने की सलाह देते हैं क्योंकि नाखूनों को साफ रखना बहुत कठिन है। यही बात कटे-फटे नाखूनों पर भी लागू होती है। इनके जरिए मुंह से होकर जर्म्स शरीर के भीतर चले जाते हैं और कई तरह की बीमारियां दे सकते हैं।
नेल बाइटिंग के मरीजों में वार्ट्स की परेशानी आम है। ये पहले तो अंगुलियों पर दिखाई देते हैं लेकिन धीरे-धीरे होंठों और मुंह के भीतर-बाहर भी फैल जाते हैं।