कोहली के बैट से इस विदेशी लड़की ने दी टीम इंडिया को मात

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क– इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेल मैच को जीता दिया था। उस मैच में कोहली मैन ऑफ द मैच भी रहे। मगर इस खबर ने उतनी हलचल नहीं मचाई थी।

Related News
1 of 164

जितनी उस पारी को देखकर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर के एक ट्वीट ने मचाई थी। उसने विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था। ट्विटर पर वो ट्वीट काफी घूमा था। इसमें कोहली की स्पेलिंग भी गलत लिख दी थी जिसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजे लिए थे।वो महिला खिलाड़ी थी डेनियल वेट। वही लड़की, जिसने इंडिया विमेंस टीम को अकेले दम पर हरा दिया। और इसकी उन्होंने भविष्यवाणी भी की थी.

डैनी वेट धांसू बैटिंग करती है। उसी साल जब उनकी मुलाकात विराट कोहली से हुई तो कोहली ने कहा था कि ट्विटर पर आपको इस तरह से नहीं लिखना चाहिए। लोग सीरियसली ले लेते हैं। इसके बाद कोहली ने अपना एक बैट डेनी को गिफ्ट किया था। ये वही बैट था, जिसे कोहली उस टूर में यूज कर रहे थे।

अब मुद्दे की बात ये कि इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 ट्राईसारीज में डेनी कोहली के बल्ले से ही बैटिंग कर रही है। ऐसा उन्होंने पहले ही बता दिया था। उन्होंने उस बल्ले का नाम ‘बीस्ट’ यानी जानवर रखा था। और उस बल्ले का कहर भी देखने को मिल गया है। 

ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में भारत की महिला टीम को डैनी ने अकेले अपने दम पर हरा, स्मृति मंधाना की शानदार पारी पर भारी पड़ गईं। 199 रनों का लक्ष्य  देकर सुरक्षित महसूस कर रही भारत की टीम को आठ गेंदें रहते ही हरा दिया। इस बल्ले से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों में 124 रन मार दिए। उनका ये शतक 20-20 का दूसरा सबसे तेज़ शतक था। लोग कह रहे हैं कि कोहली तो कोहली उनके बल्ले में भी जान है। और हम कहते हैं डैनी का खेल जानदार है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...