मेरठ की यह खूनी नहर पिछले 15 दिनों में ले चुकी है कई जाने…
मेरठ — पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नहर अब खूनी बन चुकी है । इस नहर में पिछले 15 दिन में कई हादसे हो चुके हैं ।जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं ।
आज सुबह भी भीषण हादसे के बाद एक कार नहर में समा गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई । घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। उधर मृतकों के परिजनों ने नहर पर जाम लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया है।
दरअसल मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र कि इस नहर पटरी पर पीडब्ल्यूडी ने बेहतरीन सड़क बना दी। नेशनल हाईवे के जाम से निजात पाने के लिए मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोग अक्सर इस नहर पटरी का इस्तेमाल करते हैं । सड़क अच्छी होने के कारण हाई स्पीड गाड़ियां इस नहर पटरी पर दौड़ती हैं। लेकिन जैसे ही हादसा होता है गाड़ियां अनियंत्रित होकर नहर में समा जाती है। मंगलवार सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ।
जब ग्राम सलवा में रहने वाले परिवार तेहरवी में शामिल होने के लिए कार में सवार होकर जा रहा था । तभी हादसा हुआ और कार नहर में समा गई । कार में 7 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । 3 लोगों को सुरक्षित पुलिस ने बाहर निकाल लिया । उधर ग्रामीणों ने नहर पटरी पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया है । ग्रामीणों की मांग है कि नहर खूनी हो चुकी है। इसलिए सुरक्षा के इंतजाम करके ही रोड को चलाया जाए । और मृतको के परिवार के लिए मुआवजा दिया जाए।
(रिपोेर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)