इस एक्ट्रेस ने की रैपर चैतन्य शर्मा से शादी देखे तस्वीरें…..

0 27

मनोरंजन डेस्क– फिल्म ‘मसान’ से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। श्वेता ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड रैपर चैतन्य शर्मा से शादी की है। इन दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की जिसमें सिर्फ दोनों के करीबी व रिश्तेदार ही शामिल थे।

Related News
1 of 283

वहीं श्वेता अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है। तो वहीं दूल्हे राजा बने चैतन्य ने गहरे मरून रंग की शेरवानी पहनी हुई थी। श्वेता की शादी के लिए उनका आउटफिट “पापा डोंट प्रीच” ने डिजाइन किया था।

श्वेता ने अपने इस खास दिन के लिए डार्क पिंक लहंगा, गोल्डन ब्लाऊज और सी ग्रीन दुपट्टा पहना…जिसमे लहंगे के साथ उनकी ज्वैलरी भी देखने लायक थी… उन्होंने मांग टीका और नेकलेस भी पहन रखा था।

आपको बता दें श्वेता दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पी.के.त्रिपाठी की बेटी हैं, और करीब एक दशक पहले ये थिएटर के लिए मुंबई आई थीं। इन्होने साल 2009 में सीरियल की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। हालांकि श्वेता को पहचान साल 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ से मिली थी।

Shweta Tripathi tied the knot with rapper boyfriend Chaitnya Sharma

कौन हैं चैतन्य शर्मा?

मुंबई में पले बढ़े27 साल केचैतन्य शर्मा एक्टर और रैपर हैं। टीवी शोज सनसिल्क रियल एफएम, लेडीज रूम, गबरू-हिपहॉप के शहजादे में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 2014 में अवॉर्ड विनिंग फिल्म डम डम डिगा-डिगा प्रोड्यूस भी किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...