राहुल गाँधी पर फ़िदा हुई यह अभिनेत्री,सोशल मीडिया पर कहीं दिल की बात 

0 14

न्यूज डेस्क — इन दिनों चुनावी बैयार पूरे देश में चल रही है। लोकसभा चुनाव 2019 का बुखार  आम जनता के साथ साथ बॉलीवुड पर भी चढ़ रहा है और अपनी-अपनी पार्टी के जमकर प्रचार कर रहे है।

Related News
1 of 284

इसी बीच मॉडल व अभिनेत्री महिका शर्मा ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी के लिए अपने प्यार का इजहार कर सनसनी फैला दी है।दरअसल इस अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी की तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है।इस पोस्ट में महिका ने लिखा की वो राहुल से बेहद प्यार करती है।

इसके अलावा महिका ने बताया की वो राहुल से इसलिए प्यार करती है क्योंकि वो अपनी बातों से लोगों को हंसाते है और उन्हें इस देश का राजा होना चाहिए। वो सबका मनोरंजन करते है और एक राजा की भी यही जिम्मेदारी है की वो सभी के चेहरों पर हमेशा मुस्कान बनाये रखे।अब फैंस को ये समझने में दिक्कत आ रही है की क्या महिका शर्मा सच में राहुल गाँधी से प्यार करती है या फिर वो भी बाकी लोगों की तरह राहुल गाँधी की चुटकी ले रही है। 

आपको बता दें कि अपने बेबाक रवैये के लिए मशहूर महिका शर्मा कई बार अपने इसी बेबाक रवैये की वजह से ट्रोल भी होती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी अभिनेत्री ने ये कहा है की उन्हें राहुल गाँधी पसंद है। इससे पहले करीना कपूर भी राहुल गाँधी को अपना क्रश बता चुकी है और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं फैंस के साथ शेयर कर चुकी है।लेकिन बाद में करीना अपने बयान से पलट गयी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...