‘महिला सुरक्षा’ की खुली पोल, जाम खुलवाने के लिए पुलिस वालों ने कर दी ये हरकत

0 12

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में बीते दो दिन पूर्व दबंगों द्वारा मारपीट करने और नकदी जबरन ले जाने की शिकायत लिखित रूप से करने के बाद भी महिला सुरक्षा की बात करने वाली इस योगी सरकार की पुलिस ने कार्यवाही नही की और दोनों बहनों को टरका दिया| 

Related News
1 of 1,456

जब हक पाने के लिए वह सड़क पर बैठी तो पुलिस ने उन्हें थाने ले आयी| युवतियों ने थाने में भी मारपीट करने का आरोप लगाया| राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लाइकपुर निवासी 16 वर्षीय प्रीती व 19 वर्षीय गंगा पुत्री सोने लाल ने बीते दो  दिन पूर्व थाना पुलिस को तहरीर दी और कहा कि उनके गाँव के ही अमर पाल पुत्र अशोक आदि से उसका तरबूज के पैसे को लेकर विवाद चल रहा है| जिसको लेकर अमर पाल ने घर में घुसकर मारपीट कर 10 हजार रूपये हडपने का आरोप लगाया| प्रीती व गंगा पुन: शनिवार को तड़के थाने पंहुची|उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और उन्हें फिर टरका दिया|जिससे आक्रोशित दोनों बहनें थांने के निकट सड़क पर सत्यागृह पर बैठ गयी| जिससे जाम लग गया| घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और उन्हें सड़क से हटाने का प्रयास किया लेकिन वह नही हटी| जिसके बाद उन्हें पुलिस ने जबरन हटाने का प्रयास किया तो दोनों बहनें बिफर गयी| उनकी पुलिस से हाथापाई हो गयी| बहुत मुश्किल से पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाया और यातायात सुचारू किया| 

प्रीति व गंगा का आरोप है कि धरने से हटाने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले आयी और उन्हें पीटा| तकरीबन दो दिन पूर्व गंगा ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी | फिर पुलिस ने कार्यवाही क्यों नही की| यह सबाल हर किसी के जहन में था| जिसकी चर्चा आम है|जब गंगा ने अपनी बहन के साथ हंगामा किया इसके बाद पुलिस जागी|

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...