जेवर समेत बीस लाख की संपत्ति ले उड़े चोर, दरोगा जी बोले-जांच बाद में,पहले आओ थाने  

0 23

बहराइच — एक तरफ जहां प्रदेश के डीजीपी की और से किसी भी अप्रिय घटना पर आलाधिकारी व थाना प्रभारियों को मौके पर पहुंच जांच करने के निर्देश दिये गये है । तो वहीं दूसरी और उनके इस निर्देश का जिले में पालन होता हुआ नही दिखायी पड़ रहा है ।

इसकी एक बानगी बहराइच जिले के रामगावँ थाना क्षेत्र के एक ग्राम में हुयी चोरी के दौरान देखने को मिली । जहां पर एक ग्रामीण के घर चोरों ने धावा बोलकर 16 लाख के जेवर समेत बीस लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया । लेकिन जब पीड़ित की और से थाना प्रभारी को  घटना की सूचना दी गयी । उन्होंने घटनास्थल पर पहुँच जांच करने के बजाय पीड़ित को थाने आकर घटना की जानकारी देने की बात कह डाली ।

Related News
1 of 1,456

रामगावँ थाना क्षेत्र रेहवा मंसूर ग्राम में रहने वाले परमानंद अवस्थी के मकान में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर मे मौजूद अलमारी व बक्से के तालों को तोड़कर उसमे रक्खे लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया आज सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो घर की अलमारी व बक्सों का ताला टूटा देख सभी के होश उड़ गये गृहस्वामी ने इसकी सूचना यू पी 100 के साथ ही रामगांव पुलिस को सूचना पर पहुंची यू पी 100 की टीम घर मे बिखरे सामान का फोटो खींचकर वापस चली गयी । वही रामगावँ पुलिस ने मौके पर पहुंचना भी मुनासिब नही समझा ।

पीड़ित परमानंद अवस्थी ने बताया कि घर मे घुसे चोर 16 लाख के जेवर व चार लाख की नगदी समेत कुल बीस लाख की संपत्ति ले गये हमने आज सुबह घटना की जानकारी यू पी 100 व थाना प्रभारी रामगांव को दी । जिसके बाद पहुंचे यू पी 100 की टीम घर की फोटों खींच वापस लौट गयी । वहीं रामगांव थाना प्रभारी का कहना था । कि जांच बाद में होती रहेगी आप थाने आकर जानकारी दें ।वही पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंच जांच की गयी है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच की जा रही है । जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा ।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...