बैंक में चोरों ने नकब लगाकर की चोरी,11साल पहले भी हो चुकी है ऐसे ही वारदात
अलीगढ़–थाना बरला क्षेत्र के गांव कल्याणपुर रानी में बीती रात चोरों ने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा में नकब लगा लिया। हालांकि चोर यहां से कैश व अन्य सामान नहीं ले जा सके हैं।
घटना की खबर पर पुलिस मे हड़कंप मच गया। मौके पर बैंक अधिकारियों के अलावा पुलिस फॉरेंसिक,डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गांव कल्याणपुर में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने बैंक शाखा के पिछले हिस्से में खिड़की व जंगले के रास्ते से नकब लगा हुआ देखा। घटना से गांव में सनसनी फैल गयी और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आ पहुंचे। उधर सूचना पर बैंक के शाखा प्रबंधक लाल सिंह और अन्य अधिकारी भी मौके पर आ गए।
बैंक में चोरी की खबर पर पर बरला इंस्पेक्टर बीपी गिरी भी आ गए। बैंक में चोरी के प्रयास की घटना को लेकर जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड की टीम को भी भेजा गया। टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के दौरान जानकारी मिली है कि बैंक में करीब 3.50 लाख रुपया कैश रखा हुआ था। लेकिन चोर कैश की तिजोरी के ताले को तोड़ने मे असफल रहे और वहां रखें लैपटॉप को भी नहीं ले जा पाए।
बैंक शाखा प्रबंधक लाल सिंह ने बताया की बैंक में हड़ताल के चलते कम कैश रखा हुआ था हालांकि यह कैश पूरी तरह से सुरक्षित मिला है। पुलिस बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है। बैंक शाखा में चोरी की घटना की यह दूसरी घटना है। वर्ष 2007 में भी चोरों ने बैंक में नकब लगाकर करीब दो लाख कैश चोरी कर लिया था। जिसमें पुलिस 11 साल बाद भी आज तक न चोरों को पकड़ सकी न ही चोरी गए कैश को ही बरामद कर सकी है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं । इंस्पेक्टर बरला बीपी गिरी का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले चोरों को तलाशा जा रहा है,जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
(रिपोर्ट-पंकज शर्मा, अलीगढ़ )