बेखौफ चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़ लाखों की शराब की पार
लखनऊ —राजधानी में बेखौफ चोरों ने एक अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर विदेशी शराब और एक लाख से अधिक की नगदी पार कर दी। सरोजनीनगर में शनिवार रात बेखौफ चोरों ने एक अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए कीमत की विदेशी शराब और एक लाख से अधिक की नगदी पार कर दी।
रविवार सुबह जानकारी होने के बाद दुकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। फिलहाल पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ठाकुरगंज के खदरा निवासी रोहित जायसवाल की सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया – बिजनौर रोड स्थित गौरी गांव के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। इस दुकान पर रकाबगंज निवासी मनोज जायसवाल सेल्समैन के तौर पर काम करता है। मनोज के मुताबिक शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। तभी चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर घटना अंजाम दे दी।
रविवार तड़के दुकान का शटर टूटा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सेल्समन मनोज को दी। सूचना पाकर मनोज ने मालिक रोहित को मामले से अवगत कराया और दोनों लोग दुकान पहुंच गए। जहां दुकान पहुंचने पर देखा तो दुकान का शटर टूटा होने के साथ ही अंदर गल्ले में रखे करीब एक लाख उन्नीस हजार रुपये और लगभग साढ़े पाँच लाख रुपये कीमत की विदेशी शराब गायब मिली। रोहित ने आनन फानन इसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम व सरोजनीनगर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल के बाद वापस लौट गई। दुकान मालिक रोहित का कहना है कि होली त्योहार के मद्देनजर दुकान में शराब का पर्याप्त स्टाक मौजूद था और चोर इसी का फायदा उठाकर करीब साढ़े पाँच लाख की अग्रेजी शराब चोरी कर ले गए।
(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )