एक ऐसा चोर, जो चोरी के पैसे पर भी सालों से भर रहा था इनकम टैक्स

0 277

आपने अभी तक चोर को चोरी करते हुए सुना होगा। क्या आपने कभी चोर को चोरी के पैसे पर इनकम टैक्स देते हुई सुना है। जी हां ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। यहां राजधानी भोपाल के एक 26 वर्षीय चोर को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

ये भी पढ़ें..अब घर बैठे होंगे रामलला के दर्शन,लाइव होगी आरती

10 साल से भर रहा था इनकम टैक्स…

आरोप है कि वह चोरी के धन को ठेकेदारी की कमाई बताकर बच्चों की शिक्षा और अचल संपत्ति में लंबे समय से निवेश कर रहा था। यही नहीं चुराए गए धन को वैध दिखाने के लिए वह 10 साल से बाकायदा इनकम
टैक्स का भी भुगतान कर रहा था। भोपाल पुलिस ने उसे चोरी के धन और आभूषणों के एक हिस्से के साथ पकड़ा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैंने कभी इतना स्मार्ट चोर नहीं देखा जिसे हिरासत में रखे जाने और पिछले 10 वर्षों में पुलिस द्वारा कई बार पूछताछ किए जाने के बावजूद पुलिस सबूतों के साथ नहीं पकड़ सकी। यह पहला मौका है जब पुलिस ने उसे चोरी के पैसे और गहनों जैसे ठोस सबूतों के साथ गिरफ्तार किया है।

Related News
1 of 798
प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते है बच्चे…

बता दें कि चोर सोनू विश्वकर्मा उर्फ ​​गोलू के दो बच्चे है जो इंदौर के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ रहे हैं – वह इंदौर में लसूडिया इलाके में एक अपार्टमेंट में एक फ्लैट का मालिक है जहां वह अपने परिवार के साथ पिछले 7 से 8 वर्षों से रह रहा है। गिरफ्तारी के समय वह भोपाल में एक घर बनाने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक, भोपाल साईं कृष्णा थोता ने कहा, “उसने सागर में 7 और इंदौर में 6 और भोपाल में 7 चोरी सहित 18 चोरी की वारदातें कबूली हैं। लेकिन हम पूछताछ के माध्यम से उसकी और चोरियों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..UP: प्रमोशन के बाद दर्जनों पुलिसकर्मियों को मिली जिलों में तैनाती, देंखे लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...