CBSE-2018:आल इंडिया पहली व दूसरी टॉपर बन इन बेटियों ने किया यूपी का नाम रोशन
न्यूज़ डेस्क– सीबीएसई 12वीं के परिणाम आ चुके हैं। इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। यूपी की बेटियों मेघना श्रीवास्तव और अनुष्का चंद्र ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं दिव्यांग श्रेणी में तीसरे स्थान पर डीपीएस आरके पुरम की लावण्या झा ने अपना नाम दर्ज कराया है। अगर ओवर ऑल परिणाम में देखा जाए तो इस बार 9.32 फीसदी लड़कियां लड़कों से आगे हैं।
सीबीएसई 12वीं की टॉपर मेघना श्रीवास्तव ने इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और स्कूल और पैरंट्स से मिले सपॉर्ट को दिया। उन्होंने कहा कि वह आगे साइकॉलजी में अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। मेघना ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया से वह आगे अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं। भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि वह कम्युनिटी सर्विस के क्षेत्र में कुछ काम करना चाहती हैं।
देश की टॉपर बनने पर उन्होंने कहा, ‘इस वक्त मेरे लिए बहुत खुशी का मौका है और यह अनुभव बहुत अलग है। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि अपना काम मेहनत से करते रहना चाहिए रिजल्ट खुद ही मिल जाता है। पूरे साल पढ़ाई के दौरान मुझे घर पर पैरंट्स से भी बहुत सहयोग मिला।’
बता दें ताज एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर 132 स्थित स्कूल स्टेप बाई स्टेप की छात्रा मेघना श्रीवास्तव 99.8 प्रतिशत नंबरों से ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। वहीं दूसरी टॉपर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्र एसएजे स्कूल सेक्टर 14 सी की छात्रा हैं। अनुष्का ने 99.6 प्रतिशत नंबरों से दूसरा स्थान हासिल किया है। मेघना श्रीवास्तव ने 12वीं में 499 अंक हासिल किए हैं। वहीं अनुष्का ने 498 अंक हासिल किए हैं।