मौसम में भारी बदलाव दे रहा ये गंभीर संकेत…

0 94

लखनऊ– बीती देर रात से लखनऊ और उसके आस पास के इलाकों में आंधी और बारिश ने डेरा डाल रखा है।

परसों रात दो बजे के बाद ट्रांसगोमती और उसके विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई और दोपहर पुराने लखनऊ के इलाकों में बारिश ने मौसम को सुहाना बनाया।

Related News
1 of 1,031

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ऐसे ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। अचानक मौसम में आई इस तबदीली की वजह से किसान काफी परेशान हैं उनका कहना है कि अगर बारिश इसी तरह से और एक दो बार हुई तो फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

एक तो पूरा भारत लाॅकडाउन का दंश झेल रहा है और दूसरी ओर मौमस भी लगातार नये नये करतब दिखा रहा है ऐसे में अन्नदाता पर भी अगर मार पड़ी तो गरीब का और बुरा हाल होने वाला है।

ताजा जानकारी के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में ऐसे ही मौसम के बने रहने की उम्मीद है। अचानक हुई इस आंधी और बारिश से लखनऊ का तापमान 24 डि. से. हो गया है जोकि सामान्य से 13 डिग्री कम है। पिछले 53 सालों में मई के महीने में इतना कम तापमान नहीं देखा गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...