आंखों में धूल झोंकने वाले मुहावरे को इस तरह सच कर दिखाया शातिर अपराधियों ने

0 48

महोबा– शहर के परमानंद तिराहे पर टप्पेबाज गैंग का एक सदस्य स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ा गया। जबकि मौके से गैंग की महिला सदस्य भाग जाने में सफल हो गयी। बताया जाता है एक ग्रामीण बैंक से 30 हजार रुपया निकाल कर आ रहा था।

Related News
1 of 791

जैसे ही वह परमानंद तिराहे पर पहुंचा तभी उसकी आंखों में धूल झोंक कर बैग छीन कर भागने लगे। इसी बीच वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने दौड़ कर एक बच्चे को पकड़ लिया और गैंग की महिला भाग जाने में सफल हो गयी।स्थानीय लोगों ने बच्चें को पकड़कर वहां मौजूद पुलिस के हवाले किया । इस तरह पुलिस व जनता के सहयोग से ग्रामीण का पैसा बच गया। पुलिस बच्चें को लेकर कोतवाली लायी है।

बताते चलें इससे पूर्व भी बैंक के आस- पास अनेक बार टप्पेबाजी की घटनाऐं घटित हो चुकी है। पूर्व में टप्पेबाज गैंग के सदस्य पैसा लेकर आने वालों के कपड़ों पर कुछ फेंक देते थे जब व्यक्ति अपने कपड़ों में गंदगी देख साफ करने की कोशिश करता था । तभी मौका पाकर गैंग के सदस्य अपना काम कर देते थे । लेकिन इस बार गैंग ने आंखों में धूल झोंक कर घटना को अंजाम देने की कोशिश की । जनता के सहयोग से एक सदस्य पकड़ा गया। पुलिस पकड़े गये बालक से उसके गैंग के सदस्यों का नाम, पता पूंछने में लगी हुयी है।  

( रिपोर्ट- तेजप्रताप सिंह ,महोबा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...