भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देने के बाद दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेल रही है। इसके बाद एक बार फिर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज के मुकाबले में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि वनडे सीरीज के बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। वैसे तो टीम के सेलेक्टर्स ने कई यंग खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है। लेकिन भारतीय टीम में दो ऐसे भी खिलाड़ी है, जिनके साथ सेलेक्टर्स पक्षपात कर रहे है। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में उनको मौका नही दिया जा रहा है।
कुलदीप यादव:
भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम के सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। यहां तक कि हर सीरीज से कुलदीप को बाहर रखा जा रहा है। वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी की उम्मीद थी। लेकिन सेलेक्टर्स ने उनके करियर पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह बनाने के हकदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में शामिल नही किया गया।
संजू सैमसन:
विकेटकीपिंग करने के साथ साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन को मौका नही दिया गया। आखिरी बार उन्हें जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था। संजू सैमसन को टीम से बाहर रखना और एक-दो मैच में उतारकर उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करना, कहीं ना कहीं इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी है। सैमसन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लॉप हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप
ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)