…जब इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आए इस प्रश्न से आगबबूला हो गए शिक्षक !

0 74

औरैया– यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी के पेपर में आए एक प्रश्न से औरेया जिले के शिक्षकों में काफी रोष है। ये गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के सभी कार्यों को बहिष्कार करने की विचार बना रहा है। 

 

Related News
1 of 1,456

दरअसल पेपर के प्रश्न नंबर 6 में पूछा गया कि “write a letter to the district magistrate of your district drawing his attention towards the laxity of the primary school teachers in performing their duties” इस प्रश्न को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यापकों ने अपमानजनक बताया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय नारायण सिंह यादव ने कहा कि इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में प्राथमिक शिक्षकों को निकम्मा कामचोर बताकर अपमानित किए जाने वाला प्रश्न पूछे जाने की उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ निन्दा करता है।

उन्होने कहा कि यह भी याद दिलना चाहता हूँ कि वर्तमान बोर्ड परीक्षा में 70% बेसिक शिक्षकों के सहारे ही कराई जा रही है मैं माननीय बेसिक शिक्षा मन्त्री और सरकार से माँग करता हूँ कि दोषियों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जाँच कराकर कार्यवाही की जाय अन्यथा की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के सभी कार्यों को बहिष्कार करने के लिए विवश होगा।

(रिपोर्ट- वरूण गुप्ता , औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...