…जब अधिकारियों ने मंत्री साहब को खुश करने का लिए उड़ाई नियमों की धज्जियां
फर्रुखाबाद– पूरे राज्य में किसी भी जिले में स्टेडियम में सरकारी योजनाओं के सम्बंध कोई कार्यक्रम नही किया जा सकता है वह कार्यक्रम किया जा सकता जो खेल से सम्बंधित हो।लेकिन आज जिले ग्रामीण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान को बनाया गया है।ब्रह्मदत्त स्टेडियम में काफी जगह होने के बाद भी स्टेडियम में बच्चों के लिए जो बॉक्सिंग रिंग बनाई गई थी।उसकी रस्सियां हटाकर उसको मंच का रूप दिया गया । मंत्री जी को बॉक्सिंग रिंग दिखाई न दे इसलिए उसे पर्दो से ढक दिया गया । बॉक्सिंग रिंग के ऊपर ही जिले के सभी नेता व मंत्री उसी मंच से जनता को सम्बोधित करते रहे। मंच के चारो तरफ उधार के गमलो से सजाया गया ।वह भी किसी के घर से माँगकर लगाए गए थे।कार्यक्रम शुरू होने से पहले वह लगा दिए गए लेकिन जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ तो कर्मचारियो ने उन गमलों को उठाना शुरू कर दिया।
जब कर्मचारियो से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर से लेकर आये थे। जब खेल मंत्री से बॉक्सिंग रिंग के ऊपर मंच बनाये जाने को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दो घण्टे का कार्यक्रम है। बाद में बॉक्सिंग खेली जायेगी कहते हुए बात को टाल दिया है।इसी बात को जब क्रीड़ाधिकारी रुचिर गौरव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों के सामने हम कुछ नही कहे सकते है।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )