युवक ने होटल के कमरे में खुद को गोली से उड़ाया,लखनऊ में दोस्त के कत्ल का था आरोपी
बहराइच — शहर के कचहरी रोड स्थित होटल हर्ष के कमरे में रुके एक कम्प्यूटर इंजीनियर ने रविवार की रात में किसी समय अपने गले के पास अवैध असलहे को सटाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी।
नगर कोतवाली के शहर के कचेहरी रोड पर होटल हर्ष है। यहां शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे कानपुर के नगर कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर बगाही निवासी अभिनव पाल ने दूसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 27 बुक कराया था। इसके पश्चात अपना सामान रूम में रखकर वह घूमने निकाल गया। शाम को वह फिर अपने कमरे में चला गया। रविवार को युवक शहर घूमने के बाद शाम को चार बजे कमरे में पहुंचा, इसके बाद वह बाहर नहीं निकला। सोमवार की सुबह जब होटल की सफाई शुरू हुई। तो एक वेटर की निगाह 27 नम्बर कमरे पर पड़ी। उसका दरवाजा खुला हुआ था। वेटर ने दरवाजे पर दस्तक दी। अन्दर से कोई आवाज न आने पर उसने कमरा खोला, तो बिस्तर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे पर युवक की बिस्तर पर लाश पड़ी हुई थी। लाश देखते ही वेटर शोर मचाते हुए दौड़ा, और उसने प्रबंधन को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। जिस पर नगर कोतवाल अटल बिहारी ठाकुर, एसएसआई महेन्द्र सिंह चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। तहकीकात में पता चला कि युवक कानपुर का निवासी है। उसने गले से सटाकर अवैध असलहे से गोली दागी थी। जो उसके सिर के हिस्से को क्षतिग्रस्त करती हुई निकली। सटाकर गोली चलाए जाने की वजह से आवाज दब गई।
पुलिस का कहना है कि अभिनव पाल की लखनऊ पुलिस को तलाश थी। लखनऊ के कैसरबाग के बासमंडी चौराहे के होटल कान्टीनेन्टल मृतक अभिनव के दोस्त अर्पित दिक्षित की हत्या हो गयी थी जिसका शक लखनऊ पुलिस को अभिनव पर हत्या का शक था ।इसकी भनक रविवार को ही पुलिस को लगी थी। मृतक के परिजन सोमवार की शाम होटल हर्ष पहुंचे। जिनकी मौजूदगी में लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है । जिस असलहे से खुदकुशी की गई। वह 315 बोर का तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया। इसके साथ ही एक खून आलूदा गंड़ासी भी पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि अर्पित दीक्षित की हत्या इसी से की गई थी। बहराइच पुलिस ने लखनऊ पुलिस से सम्पर्क साधा है।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )