न्याय की गुहार लगाने आई महिला को ससुराल वालों ने कोर्ट परिसर में ही पीटा,देखे वीडियो
बलिया — उत्तर प्रदेश के बलिया सिविल कोर्ट में न्याय की गुहार लगाने आयी एक महिला को उसके पति ने सरेआम पिटना शुरू कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी तीन बच्चियां है लिहाजा उसका पति बेटे की चाहत में उसे छोड़ना चाहता है ।
पीड़ित महिला के परिवार के मुताबित उसके पति दबंग किस्म के है आये दिन उससे साथ मार पीट करते है।यूपी में महिलाए कितनी सुरक्षित है और बेटे के चाहत में ससुराल वाले कितने जुल्म कर रहे है इसकी नजर बलिया के सिविल कोर्ट परिसर में देखने को मिली। जहां एक महिला को उसके पति के साथ ससुराल वाले ने जमकर धुनाई कर दी इस दौरान कोर्ट परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया,अधिवक्तायो के बीच बचाव से शांत हुआ। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी तीन बेटियां है लेकिन बेटा पैदा न कर पाने से उनके ससुराल वाले उनको छोड़ना चाहते है ।
कोर्ट परिसर में ससुराल वालों द्वारा महिला की पिटाई से महिलाओं के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।बता दें कि पीड़ित महिला की शादी 2008 में हुई थी पर बेटे की चाहत में ससुराल वालों ने पीड़ित सरोज पर जमकर जुल्म किये जिससे तंग आकर पीड़िता सरोज ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की मुकदमा दर्ज करा दी थी जिसमे महिला को आज साक्ष्य प्रस्तुत होना था।
गौरतलब है कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी बेटियों को बचाने और पढ़ने की बात कह रहे तो वही दूसरी तरफ तीन बेटियों की माँ को सरेआम ससुराल द्वारा जूते चप्पल द्वारा पीटा जाता है ।अब सवाल उठता है ससुराल वालों के जुल्म से तंग पीड़ित महिला सरोज अपनी तीन बच्चियों को कैसे पालेगी और उनको एक बेहतर भविष्य कैसे देगी।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)