सावधान! जो पानी आप पी रहे हैं….
बलिया–पानी के बगैर इंसान जी नहीं सकता और जो पानी आप पी रहे है वो आप की जिंदगी के साथ कही खिलवाड़ तो नहीं कर रहा ? पानी की यही आवश्यकता वैध और अवैध तरीके से कारोबार कर रहे लोगों के लिए मुनाफे का नुस्खा बन गया है।
बलिया के खाद्य विभाग ने सदर कोतवाली अंतर्गत अमृतपाली इलाके के एक वाटर प्यूरीफायर प्लांट पर छापा मारा। अवैध तरीके से चल रहे प्लांट से विभाग ने 70 बोरियों में बंद हजारों पैकेट पानी के पैकेट जब्त कर लिए साथ ही पानी का सेम्पल भी लिया। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है की पानी के बंद पैकेट पर न तो बैच नंबर है न ही मैनुफैक्चरिंग डेट और ना ही पता। आम आदमी के लिए महगाई में पानी खरीदना बड़ी परेशानी है । जहा ब्रैंडेड बोतल बंद पानी आम आदमी की पहुंच से दूर है तो वही इस तरीके के अवैध वाटर प्लांट सस्ते दरों में लोगों को पानी तो उपलब्ध करा देते है पर वो कितने शुद्ध है ये किसी को नहीं पता।
माँ गंगे शुद्ध पानी के मालिक का कहना है की वो कई बार विभाग से लाइसेंस लेने गया पर विभाग लाइसेंस ही नहीं देता। प्लांट के मालिक अशोक का दावा है की बलिया शहर में 200 और पूरे जनपद में 1000 वाटर प्यूरीफायर प्लांट है जो अवैध तरीके से पानी का कारोबार कर रहे है ।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)