बारिश में भरभरा कर गिरी घर की दीवार, मासूम की मौत

0 916

अम्बेडकरनगर में बारिश में घर की दीवार गिरने से बालिका की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने परिजनों को ढाढस बधाते हुए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें-बकरीद पर मंडरा रहा कोरोना का असर, सैकड़ों साल की परंपरा पर लगा विराम

Related News
1 of 35

मामला जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मसेना मिर्जापुर गांव का है, जहां आज सुबह बारिश के चलते रामसिंगार के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे घर के अंदर सो रहे 3 लोग दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सबको बाहर निकाला गया। दीवार के नीचे दबने वालों में दो बच्चियां और एक व्यक्ति शामिल था। घायलावस्था में तीनों को रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर एक 14 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि दो अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया।

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments